Hardik abhinandan,f16,mig 21,fighterjet
बहादुर पायलट विंग्स कमांडर अभिनन्दन की वापसी आज भारत में होनी है।
अभिनन्दन पर सभी देश वासियों को गर्व है जो बहादुरी ईस जाबाज़ पायलट ने दिखाई है वो काबिले तारीफ़ है। 70 साल पुराना फाइटर जेट से फ-16
को नेस्तेनाबूत कर दिया । पूरा भारत इस जाबाज़ पायलट का बेशब्री से इंतेज़ार कर रहा है।
आज वाघा बॉर्डर से अभिनन्दन का हार्दिक स्वागत होगा।
पाकिस्तान ने सोचा था कि इसी पायलट के जरिये वो हिंदुस्तान को ब्लैकमेल करेगा बात करने के लिए पर भारत ने स्पष्ट कर दिया की हम कोई समझौता करने को नही करेंगे पॉयलट को लेकर । और साथ में ये भी बोला की अगर कोई भी खरोच आयी पॉयलट को तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
और इसी डर के चलते पाकिस्तान ने इस पायलट को भारत को सौंपने का फैसला किया।
कब ?कैसे ? क्या हुआ??
दरअसल 14 फ़रवरी को पुलवामा में आतंकियों ने फिदायीन हमला करके हमारे 45 C.R.P.F के जवान सहीद हो गए ।
आतंकियों की इस कायराना हरकत से पूरा देश गुस्से में था और सरकार से अपील की एक और सर्जिकल स्ट्राइक की जाए ।और मोदी जी सबको भरोसा दिया की "एक एक खून का बदला लिया जाएगा"।
और इसी को देखते हुए पूरे प्लानिंग के साथ 26 फ़रवरी को देर रात 3:30 बजे 12 मिराज 2000 फाइटर जेट ने 10000 किलो का बम से 300 जैस के आतंकियों का बालाकोट में खात्मा हो गया जिसमें मसूद अजहर का पूरा खानदान उड़ गया।
बौखलाया पाकिस्तान जवाब देने की कोसिस करने में उसने अपने तीन f -16 विमान भेजे भारत पर अटैक करने के लिए पर जैसे ही वो हमारे सिमा में घुसा हमारी वायु सेना ने के दो फाइटर जेट वह पेट्रोलिंग कर रहे थे ।मिग 21 और सुखोई ने पाकिस्तान के f-16 को खदेड़ दिया और मिग 21 ने एक फ-16 को उड़ा दिया जिसके पायलट अभिनन्दन थे ।पर दुर्भग्यवास हमारा मिग 21 क्रैश हो गया जिसमें अभिनन्दन पायलट थे पर उन्होंने चालाकी का काम किया कि वो जेट से एग्जिट हो गए और परासुइट से नीचे आ गए पर दुर्भग्यवास उनका परासुइट पाकिस्तानी सिमा में लैंड हुआ।
उतारते ही सबसे पहले वहा के लोगो से पूछा की ये हिंदुस्तान है या पाकिस्तान तो वहा के लोगो ने झूट बोला की ये हिंदुस्तान है पर उसे तब भी विश्वास नही हुआ तब उसने जोर से बोला भारत माता की जय तो वहा की जनता ने बोला पाकिस्तान जिंदाबाद तब वो समझ गया कि ये पाकिस्तान है।सबसे पहले उसने ये काम किया कि जो जरुरी कागज़ थे उसको चबाना स्टार्ट कर दिया ताकि पाकिस्तान को कोई सबूत ना मिले और कागज़ नाले में बहा दिया।
इसी बहादुरी पर इस जवान पर आज पूरा देश खड़े होकर ताली बजा रहे है।
बौखलाया पाकिस्तान जवाब देने की कोसिस करने में उसने अपने तीन f -16 विमान भेजे भारत पर अटैक करने के लिए पर जैसे ही वो हमारे सिमा में घुसा हमारी वायु सेना ने के दो फाइटर जेट वह पेट्रोलिंग कर रहे थे ।मिग 21 और सुखोई ने पाकिस्तान के f-16 को खदेड़ दिया और मिग 21 ने एक फ-16 को उड़ा दिया जिसके पायलट अभिनन्दन थे ।पर दुर्भग्यवास हमारा मिग 21 क्रैश हो गया जिसमें अभिनन्दन पायलट थे पर उन्होंने चालाकी का काम किया कि वो जेट से एग्जिट हो गए और परासुइट से नीचे आ गए पर दुर्भग्यवास उनका परासुइट पाकिस्तानी सिमा में लैंड हुआ।
उतारते ही सबसे पहले वहा के लोगो से पूछा की ये हिंदुस्तान है या पाकिस्तान तो वहा के लोगो ने झूट बोला की ये हिंदुस्तान है पर उसे तब भी विश्वास नही हुआ तब उसने जोर से बोला भारत माता की जय तो वहा की जनता ने बोला पाकिस्तान जिंदाबाद तब वो समझ गया कि ये पाकिस्तान है।सबसे पहले उसने ये काम किया कि जो जरुरी कागज़ थे उसको चबाना स्टार्ट कर दिया ताकि पाकिस्तान को कोई सबूत ना मिले और कागज़ नाले में बहा दिया।
इसी बहादुरी पर इस जवान पर आज पूरा देश खड़े होकर ताली बजा रहे है।